धमौल थाना में शांति समिति की हुई बैठक
प्रतिनिधि,
पकरीबरावां.
बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को धमौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राजस्व अधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी निशांत कुमार एवं धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने संयुक्त रूप से की. बैठक में अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि बकरीद को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं. किसी भी ऐसे कार्य से बचना होगा, जिससे किसी समुदाय की धार्मिक भावना आहत हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. बैठक में धमौल सरपंच इंद्रजीत सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह, ढोढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, कैसर मंसूरी, जैनुल आब्दीन, गुलनी सरपंच धर्मेंद्र यादव, अफजल हुसैन अंसारी, जयराम यादव, मो. कौसर, अंकु सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में सहयोग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है