22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहादत का पर्व सम्मान के साथ मनाएं, उन्माद न फैलाएं : एसडीएम

धमौल में मुहर्रम पर्व को लेकर नवादा-जमुई प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न

धमौल में मुहर्रम पर्व को लेकर नवादा-जमुई प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न प्रतिनिधि, पकरीबरावां. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को धमौल थाना परिसर में नवादा व जमुई जिला प्रशासन की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति बैठक हुई. बैठक में नवादा एसडीएम अमित अनुराग, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, जमुई एसडीएम सौरभ कुमार व सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के साथ दोनों जिलों के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक की शुरुआत में अधिकारियों ने आपसी सहयोग, समन्वय और जागरूकता पर विशेष जोर दिया. ताजिया पहलाम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जुलूस मार्ग, निर्धारित समय, जुलूस में भाग लेने वाले लोगों की संख्या व व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी. प्रशासन ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनसे पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. सदर एसडीएम अमित अनुराग ने कहा कि मुहर्रम शहादत का पर्व है. इसे पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाएं. किसी भी तरह का उन्माद या उपद्रव नहीं फैलाएं. उन्होंने कहा कि पिछली घटनाओं के आलोक में इस बार मुख्यालय से स्पष्ट निर्देश मिला है कि जरा सी चूक पर भी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई होगी. किसी तरह की अफवाह फैलाने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने या बिना जांच-परख के खबर शेयर करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि जुलूस में निर्धारित समय और रूट का पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार इमामबाड़ा के पास उत्पाद विभाग की टीम तैनात रहेगी. कोई भी शराब का सेवन करता पाया गया, तो उसे तत्काल हिरासत में लेकर जेल भेजा जायेगा. बाइक व टोटो पर सवार लोगों की तलाशी ली जायेगी और संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार धमौल बाजार में एक खपरैल मकान को नुकसान पहुंचाया गया था. इस बार ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए. ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी जमुई एसडीएम सौरभ कुमार व एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि मुहर्रम जैसे अवसर पर शांति और भाईचारे का परिचय देना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की अफवाह, उन्माद या माहौल बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में धमौल, तुर्कबन, पड़रिया, रेवार, जसत, जम्हड़िया, धरहरा व जमुई जिले के आढ़ा और कैथा गांव के ताजियादारों की भागीदारी रही. बताया गया कि धमौल इमामबाड़े पर इन सभी गांवों के ताजियादार अपने-अपने जुलूस के साथ पहुंचते हैं. यहां से सभी अखाड़े बारी-बारी से पड़रिया स्थित करबला की ओर कूच करते हैं और ताजिया का पहलाम किया जाता है. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा. हथियार का प्रदर्शन वर्जित रहेगा और डीजे के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था रहेगी. ताजिया कमेटियों से वॉलंटियर्स की सूची मांगी गयी है. प्रशासन ने मांगा सहयोग बैठक में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह, धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू समेत धमौल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन व ताजियादार उपस्थित रहे. उपस्थित लोगों में धमौल सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, पंसस उपेंद्र सिंह, ढोढ़ा मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, आढ़ा मुखिया मो शमशाद, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो अरमान, जम्हड़िया सरपंच मो यहिया अंसारी, मो जैनुल, मो अख्तर, रागिबुल इस्लाम, देवनंदन पासवान आदि रहे. प्रशासन ने सभी से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel