हरनारायणपुर के विद्यालय में विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
राजकीय मध्य विद्यालय हरनायणपुर में पदस्थापित शिक्षक मनोज कुमार का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढ़ पर विष्णुपुर में प्रधानाध्यापक पद के लिए स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भावनात्मक माहौल में शिक्षक मनोज कुमार को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने की. उन्होंने कहा कि मनोज कुमार एक कर्मठ, अनुशासित एवं छात्र हितैषी शिक्षक रहे हैं. उनकी सेवा भावना, शिक्षण कौशल तथा सहयोगी स्वभाव की जितनी भी सराहना की जाये कम है. उनका स्थानांतरण विद्यालय के लिए एक बड़ी क्षति है, लेकिन यह शिक्षक जीवन का एक स्वाभाविक क्रम है. इस अवसर पर अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किये. कई सहकर्मी भावुक होते हुए शिक्षक मनोज कुमार के साथ बिताए पलों को याद करते नजर आये. बच्चों ने भी अपने प्रिय शिक्षक को भावभीनी विदाई दी. समारोह में छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. विदाई समारोह के अंत में शिक्षक मनोज कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं स्थानीय अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विद्यालय और यहां की यादें हमेशा उनके दिल में बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि वे जहां भी रहेंगे, शिक्षा के क्षेत्र में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है