मध्य विद्यालय कटघरा : विभा कुमारी प्रधानमंत्री व अंशु कुमारी बनी शिक्षा मंत्री
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
मध्य विद्यालय कटघरा में गुरुवार को बाल संसद का चुनाव किया गया. यह प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक रही. एचएम राकेश कुमार राजेश ने चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी. दीपक कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया. विद्याभूषण कुमार, रोहित कुमार, रिंकू कुमार, सुनील कुमार, रविरंजन कुमार, अनुपम कुमारी और शीतल कुमारी को निर्वाचन, पीठासीन, मतदान और मतगणना पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी. अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अहम भूमिका निभायी. बच्चों को लोकतंत्र की जानकारी दी. कक्षा पांच से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने मतदाता बनकर मतपत्र से मतदान किया. बच्चों ने पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा. बताते चलें कि मध्य विद्यालय कटघरा में गुरुवार को बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ. प्रधानाध्यापक राकेश कुमार राजेश और शिक्षक दीपक कुमार एवं विद्याभूषण कुमार की निगरानी में मतदान शांतिपूर्वक कराया गया. प्रचार-प्रसार, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और छात्रों की अर्धसैनिक बल जैसी भूमिका ने चुनाव को विशेष बना दिया. रवि कुमार, निशाकर कुमार, अरुण कुमार, कौशल कुमार व सुहानी कुमारी ने सुरक्षा कर्मी की भूमिका निभायी. विभा कुमारी को प्रधानमंत्री और नेहा कुमारी को उपप्रधानमंत्री चुना गया. अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों में शिक्षा मंत्री अंशु कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री रिंकी कुमारी, स्वच्छता एवं जल मंत्री आयुषी कुमारी, पर्यावरण मंत्री अमित कुमार, खेलकूद मंत्री ब्यूटी कुमारी शामिल हैं. चुनाव केंद्र को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था, जिससे बच्चों में देशभक्ति और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का संचार हुआ. मतदान के बाद विजयी छात्र-छात्राओं को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया. सभी शिक्षकों ने विजेताओं को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है