प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर में संचालित एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक को छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार कोचिंग संचालक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी अनुसार मिर्जापुर मुहल्ले में संचालित एक कोचिंग क्लासेस की छात्रा ने अपने परिजनों के साथ नगर थाना पहुंच कोचिंग संचालक नीतीश कुमार के विरुद्ध छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करायी है. जिसके आलोक में नगर थाना पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पॉक्सो अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर कोचिंग संचालक नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है. वहीं कोचिंग संचालक ने छात्रा के लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है. शिक्षक के पक्ष में कई छात्र और छात्राएं भी नगर थाना पहुंच सफाई देते हुए दिखाई पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है