बेगूसराय के मुरलीटांड के समीप कार व ट्रक में टक्कर
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
हिसुआ के टीएस कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मी व कॉलेज के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार की पत्नी आरती कुमारी 32 वर्ष की मौत बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में हो गयी है. हिसुआ के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार की पत्नी अपना मायका बेगूसराय के शेरपुर गांव गृह प्रवेश कार्यक्रम में गयी थी. बताया गया कि आरती भाई के साथ मार्केटिंग करने कार से गयी थी. वापस लौटते समय बेगूसराय के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीटांड के समीप कार और ट्रक की टक्कर में दुर्घटना हुई. विपरीत दिशा से तेज गति से आते ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. घटना में आरती की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि कार को ड्राइव कर रहे उनके भाई बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना से प्रोफेसर कॉलोनी, टीएस कॉलेज सहित हिसुआ के आस-पास के इलाकों में शोक की लहर फैल गयी. मुकेश कुमार काफी लोकप्रिय और सरल-सहज स्वभाव के मिलनसार युवा हैं. युवा पत्नी के निधन से परिवार पर बड़ा संकट छा गया है. पत्नी अपने पीछे एक बेटे को छोड़ गयी हैं. बता दें कि मुकेश कुमार के पिता प्रो. ब्रज किशोर चौधरी टीएस कॉलेज के रसायन विज्ञान के शिक्षक थे. उनकी आकस्मिक मौत हुई थी. मौत पर कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है