26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की टक्कर में दंपती जख्मी

हादसा.. टक्कर मारने के बाद तस्कर शराब व बाइक छोड़ फरार

हादसा.. टक्कर मारने के बाद तस्कर शराब व बाइक छोड़ फरार

प्रतिनिधि, रजौली.

थाना क्षेत्र के सिमरकोल मोड़ स्थित सम्राट होटल के समीप गुरुवार की शाम को बाइक सवार शराब तस्कर ने दूसरी बाइक पर सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना के बाद शराब तस्कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक व शराब से भरा बैग को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि घायल दंपती की पहचान रजौली के जगजीवनगर मुहल्ले के चमरटोली निवासी मुन्ना दास उर्फ मुन्ना मिस्त्री एवं मुन्ना दास की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है. चिकित्सक ने बताया कि घायल दंपती का प्राथमिक इलाज कर जरूरी दवाई दी गयी है.

घायल रीना देवी ने बताया कि वह नवादा के कादिरगंज के समीप पचोही गांव स्थित ननद के घर एक शादी समारोह में शामिल होने अपने पति के साथ पैशन बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इसी बीच सिमरकोल स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर जैसे ही हम दोनों सड़क के नजदीक पहुंचे कि रजौली की ओर से अत्यधिक स्पीड में आ रहे ग्लैमर बाइक सवार एक युवक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद युवक के पास रहे दो बैगों में शराब सड़क पर गिर गयी और युवक भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से जख्मी दंपती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद दुर्घटनास्थल के समीप दर्जनों लोग हो गये और कहने लगे कि शराब तस्करों में पुलिस का डर-भय नहीं है. खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel