हिसुआ.
हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में योग शिविर लगा. इसमें नगर और क्षेत्र के आम लोगों ने हिस्सा लिया. डॉ राजेंद्र तांती ने योगाभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि अभी की वक्त में योग से लोग निरोगता हासिल कर रहे हैं. दवा से अधिक योगाभ्यास काम कर रहा है. उन्होंने लोगों को नियमित योग अपनाने की नसीहत दी. इधर, धमौल स्थित संत निरंकारी भवन में योग शिविर लगा. इसमें मुखी मदन शर्मा और डॉ राजेंद्र तांती ने लोगों को योगाभ्यास कराया. साथ ही पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. मदन शर्मा ने बताया कि पूरे देश में संत निरंकारी मिशन के तहत योगाभ्यास शिविर लगाया गया है. हिसुआ इकाई की ओर से शिविर लगा. इसमें नगर और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए शिविर में गीता देवी, बबिता देवी, जयनंदन जी, दिलीप जी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है