प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नगर थाना क्षेत्र स्थित रसूल नगर निवासी ग्यास अनवर से साइबर अपराधियों ने पैसा डबल करने का झांसा देकर 01 लाख 08 हजार रुपये ठग लिये. ठगी के शिकार ग्यास अनवर ने साइबर थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जिसमें ग्यास अनवर ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनकी पत्नी के मोबाइल पर टेलीग्राम के जरिए फोन कर पैसा डबल करने का झांसा दिया. इसके बाद ठगों के झांसे में आकर उन्होंने फोन-पे के माध्यम से कई ट्रांजेक्शन कर 01 लाख 08 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. ठगी का अहसास होने के बाद टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद साइबर थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं साइबर थाना की पुलिस आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.बता दें कि दो दिन पूर्व भी साइबर अपराधियों ने एक सेवानिवृत बैंककर्मी को झांसा देते हुए 09 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की को अंजाम दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है