23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर 7.86 लाख रुपये ठगे

पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन देकर रुपये वापस की लगायी गुहार

पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन देकर रुपये वापस की लगायी गुहार

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन गेमिंग का झांसा देकर रजौली अनुमंडल मुख्यालय के चितरकोली के एक उपभोक्ता से 07 लाख 86 हजार 971 रुपये कई बार में ठग लिये हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़ित रजौली के चितरकोली निवासी पप्पू कुमार का आरोप है कि अपराधियों ने उसे पहले मोबाइल के वाट्सएप पर के रहेजा कॉर्प के नाम से एक लिंक भेजा़ इसके बाद उसे ओपन करने के लिए कहा गया. ओपन करने पर ट्रायल करने के लिए कहा गया, जिसमें से उसे 9102 रुपये आये़ अपराधियों ने रुपये को अपने अकाउंट में विड्राल करने के लिए कहा़ उपभोक्ता ने उस रुपये को अपने अकाउंट में विड्राल कर लिया. अगले दिन अपराधियों ने उसे फिर से खेलने के लिए कहा और 10 हजार डालने बोला, परंतु जब पप्पू ने पैसा नहीं होने की बात बतायी, तो अपराधियों ने उसे झांसा देते हुए कहा कि 7800 रुपये ही उसे डालना है, शेष राशि 2200 रुपये कंपनी की ओर से बोनस मिलेगा. इसके बाद वह झांसे में आ गया और रुपये डालते चला गया.

कई बार में डाले 7.86 लाख रुपये

पप्पू ने इसके बाद कई बार में उसके अकाउंट में रुपये डाले. 7800 के बाद उसने 1535 रुपये डाले. फिर 9999, 30000, 49748, 50000, 40000, 72869 और आखिर में 05 लाख 25 हजार बीस रुपये अकाउंट में डाल दिये.

साइबर थाने में प्राथमिकी

इस मामले में पीड़ित रजौली के चितरकोली के सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे पप्पू कुमार द्वारा पहले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साइबर थाने में दर्ज कांड संख्या-84/25 में अज्ञात साइबर अपराधियों को आरोपित किया गया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ प्राथमिकी के अनुसार, साइबर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है और पीड़ित के डूबे हुए पैसों को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel