चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया, पर बंदी को बचा नहीं पाये
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के हिसुआ रोड अवस्थित मंडलकारा नवादा में मारपीट के आरोप में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक बंदी की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरीडीह गांव निवासी दीनाराम के रूप में की गयी है. उसे वारिसलीगंज पुलिस द्वारा कांड संख्या 08/25 में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. बंदी घर में घुसकर मारपीट करने का आरोपित था. जानकारी अनुसार, गुरुवार को मंडलकारा में स्नान के दौरान बंदी दीनाराम चक्कर आने के बाद गिर गया गया. बंदी की हालत बिगड़ते देख कारा अधीक्षक के निर्देश पर बंदी दीनाराम को जेल से सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए लाया गया. वहां गुरुवार को इलाज के क्रम में बंदी की मौत हो गयी. जेल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद जेल प्रबंधन ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया.क्या कहते हैं अधिकारी
जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बंदी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बंदी पूर्व से ही शुगर और बीपी से ग्रसित था. गुरुवार की सुबह स्नान के दौरान बंदी दीनाराम अचानक से गिर गया और अचेत हो गया. आनन-फानन में बंदी को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में बंदी की मौत हो गयी. कारा अधीक्षक के मुताबिक चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया, पर बंदी को बचा नहीं पाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है