विधि-विधान से शाम में यज्ञ की शुरुआत
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
बुधवार को पूर्णिमा के अवसर पर हिसुआ के खनखनापूर वार्ड-16 में दीप यज्ञ की शुरुआत हुई. मुख्य पार्षद पूजा कुमारी व उनके पति पवन कुमार मुख्य यजमान की भूमिका में रहे. विधि-विधान से शाम में यज्ञ की शुरुआत हुई, जो देर शाम तक चली. यज्ञ में गायत्री परिवार सहित खनखनापुर और आस-पास के मुहल्लों की महिलाओं ने हिस्सा लिया. मां गायत्री सहित आचार्य श्रीराम शर्मा आदि की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित कर पूजा-अर्चना हुई और उसके बाद आरती उतारी गयी. परिव्राजक सहित कथा वाचकों ने कथा का वाचन किया. मन और तन को शुद्ध रखने की बातें कहीं. बता दें कि हिसुआ गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में यह निर्णय लिया गया था कि हिसुआ नगर पर्षद के सभी 27 वार्डों में दीप महायज्ञ होगा. इस क्रम में पूर्णिमा के अवसर पर दीप यज्ञ की शुरुआत हुई. मुख्य पार्षद ने तत्परता दिखायी और सबसे पहले अपने निवास स्थान वाले वार्ड में इसकी शुरुआत करायी. शाम से देर रात तक खनखनापुर भक्तिमय रहा. मौके पर भक्तिमय प्रस्तुति और प्रवचन हुआ. सैकड़ों की संख्या में दीप जलाकर आरती की गयी. मौके पर प्रियंका बरनवाल, रजनी कुमारी, समाजसेवी मधुसूदन चौधरी आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है