गया न्यूज : एसीएस एस सिद्धार्थ से मिले युवक
नवादा कार्यालय.
रोह प्रखंड के खरिजामा गांव में वर्षों से भवनहीन विद्यालय में भवन बनाने की मां गांव के मुकेश कुमार व गौतम कुमार ने की है. युवकों ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से अपने गांव में संचालित भवनहीन विद्यालय के लिए भवन मांगने पहुंचे. अतिथि गृह में शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ से कहा कि गांव में वर्षों से बिना भवन का विद्यालय संचालित किया जा रहा है. इसके कारण शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को शिक्षित करने पहुंचने वाले शिक्षकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भीषण गर्मी को झेलना मुश्किल है. आवेदक युवक ने शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ से अतिथि गृह में मिलकर गांव में संचालित भवनहीन विद्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है