नवादा कार्यालय. सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आपदा प्रबंधन कोषांग प्रभारी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने किया. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण निर्देशानुसार व जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के आदेशानुसार नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो गांव में सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जिले में सामुदायिक स्तर पर 06 से 18 वर्ष तक के बालकों को 12 दिवसीय निःशुल्क सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण दो स्थल ओड़ो गांव व नुरीचक गांव अंचल काशीचक में दिया जायेगा. कुल 720 प्रशिक्षुओं को 24 बैचों में विभाजित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सुरक्षा को लेकर किये गये पुख्ता इंतजाम
प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए 10 मास्टर ट्रेनर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक स्थल पर पांच मास्टर ट्रेनर्स कार्यरत रहेंगे. प्रशिक्षुओं की सुरक्षा के लिए हर स्थल पर दो चौकीदार, दो स्वच्छता ग्राही, एक चिकित्सक व दो एएनएम की टीम भी नियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम की सतत निगरानी के लिए संबंधित पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.अधिकारी कर रहे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग
प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, टी-शर्ट व हाफ ट्राउजर दिया जायेगा. साथ ही तैराकी प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की समुचित मॉनीटरिंग अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के नेतृत्व में की जायेगी. जिला प्रशासन सभी अभिभावकों, शिक्षकों व ग्रामवासियों से अपील करता है कि वे अधिक से अधिक बच्चों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि बच्चों में जल-सुरक्षा की समझ विकसित हो सके और जल दुर्घटनाओं की संभावना को न्यून किया जा सके. इस शुभ अवसर पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नारदीगंज व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.12 अगस्त 2025 तक दो बैचों में होगा प्रशिक्षण
बैच 01: सुबह 07:00 बजे से 09:00 बजे तकबैच 02: सुबह 09:30 बजे से 11:00 बजे तक
छह चरणों में संपन्न होगा प्रशिक्षण
1. पहला चरण – 02 जून से 13 जून2. दूसरा चरण – 14 जून से 25 जून3. तीसरा चरण – 26 जून से 07 जुलाई4. चौथा चरण – 08 जुलाई से 19 जुलाई5. पांचवा चरण – 20 जुलाई से 31 जुलाई
6. छठा चरण – 01 अगस्त से 12 अगस्तडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है