26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री गायत्री देवी की पुण्यतिथि पर उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प

Nawada news. नवादा व गोविंदपुर से आठ बार विधायक रह चुकीं पूर्व मंत्री स्व गायत्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि बुधवार को उनके पुत्र पूर्व विधायक कौशल यादव व पुत्रवधू पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव की देखरेख में प्रसाद बिगहा में मनायी गयी.

राजनीति को व्यवसाय नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम माना : कौशल फोटो कैप्शन- माल्यार्पण करते पूर्व विधायक कौशल यादव व पूर्णिमा यादव. प्रतिनिधि नवादा नगर नवादा व गोविंदपुर से आठ बार विधायक रह चुकीं पूर्व मंत्री स्व गायत्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि बुधवार को उनके पुत्र पूर्व विधायक कौशल यादव व पुत्रवधू पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव की देखरेख में प्रसाद बिगहा में मनायी गयी. इसमें जिले के विभिन्न जगहों से आये सैकड़ों लोगों ने उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. उन्हें नवादा के इतिहास में सबसे ज्यादा संघर्षशील तथा गरीबों का संरक्षक बताया. पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय युगल किशोर यादव 1967 में गोविंदपुर से विधायक बने थे. मंत्री बनाये जाने के बाद सड़क दुर्घटना में मौत के बाद 1970 में उनकी मां भी विधायक बन गयी थी. तब से लगातार 40 वर्षों तक विधायक और बिहार सरकार के मंत्री के साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर गरीबों की सेवा की. मेरी मां भी जात नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करती थी. उनके पदचिह्नों पर चलकर मैं भी जमात की राजनीति कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति को कभी व्यवसाय नहीं माना बल्कि सेवा का माध्यम माना. पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने कहा कि अपनी माता स्वर्गीय गायत्री देवी के आदर्शों को अपनाकर मानव सेवा करती रहूंगी. पूर्व विधायक बनवारी राम ने कहा कि पूर्व मंत्री गायत्री देवी जुझारू नेता थी तथा गरीबों के लिए सदा लड़ती रही. इस अवसर पर प्रमुख चंद्रिका यादव, पूर्व मुखिया वासुदेव यादव, विनय यादव, नारायण स्वामी मोहन, प्रमुख पति संजय यादव, यमुना चौहान, प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर, यदु यादव, साधु यादव, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनीता यादव, पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष पिंकी भारती, पूनम कुमारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री गायत्री देवी के अरमानों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. भारी संख्या में जुटे पूर्व मंत्री के समर्थको ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें समाज का अगवा बताया तथा आने वाले दिनों में भी उनके अरमानों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया. मौके पर मंजूर आलम,मुखिया गुड्डू सिंह,अनवर भट्ट, चुन्नू सिंह, विमल चंद्रवंशी, नवीन कुमार मंटू, चंद्रिका प्रसाद यादव, कांति देवी, प्रमुख संजय यादव के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel