हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा परिसर
प्रतिनिधि, रोह
सावन के तीसरे सोमवार पर रोह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी. सुबह से ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा. दूर-दराज से आए कांवरिये और स्थानीय भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया. इस दिन व्रत, पूजन और जलाभिषेक करने से भगवान शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से रुद्राभिषेक किया. बेलपत्र, दूध, गंगाजल और पुष्प अर्पित कर बाबा भोलेनाथ से सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. रोह के बीरू कुआं धाम परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा. इससे माहौल पूरी तरह शिवमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है