26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा अष्टमी पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

Nawada news. चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि के अवसर पर रोह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ हुई है.

मेले को लेकर रोह थानाध्यक्ष सहित पुलिस रही सक्रिय प्रतिनिधि, रोह चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि के अवसर पर रोह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ हुई है. मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए शनिवार सुबह से ही मंदिरों में डलिया चढ़ाने के लिए महिलाओं और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. मोरमा दुर्गा मंदिर, दुर्गा मंदिर, महरावाँ समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा. शंख, घंटे और ढाक की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर समितियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, जलापूर्ति और पंक्ति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया. बताया गया कि रविवार को सिद्धिदात्री की पूजा होगी, जिसमें नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके साथ ही नवरात्र का समापन होगा और कन्या पूजन सहित हवन-पूजन के साथ भक्तजन मां दुर्गा को विदाई देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel