जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरा दिन का सफल आयोजन नवादा कार्यालय. जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कृष्ण प्रसाद खेल मैदान में किया गया. सहयोगी अधिकारी नेशनल प्लेयर चंदन कुमार, खेलो इंडिया स्माल सेंटर रग्बी का कोच मंजीत कुमार, गुलशन कुमार, नेशनल प्लेयर रितु कुमारी, काजल कुमारी, शिखा कुमारी, राहुल कुमार, जूही कुमारी, सुनील कुमार, इंद्रजीत कुमार, रोहित कुमार और संतोष कुमार इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिये. सारी प्रतियोगिता की देखरेख जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विक्रम कुमार की निगरानी में हुआ. 3000 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रजनीश कुमार, द्वितीय स्थान रोशन कुमार, तृतीय स्थान ऋषि कुमार, महिला वर्ग में प्रथम स्थान निशु कुमारी, द्वितीय स्थान नाजुक कुमारी, तृतीय स्थान प्रीति कुमारी, 5000 मीटर पुरुष वर्ग में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान मोनू कुमार, द्वितीय स्थान अविनाश कुमार, तृतीय स्थान राजवीर कारण, लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान रोहित कुमार, द्वितीय स्थान पवन कुमार, तृतीय स्थान आयुष कुमार, हाई जंप में प्रथम स्थान पवन कुमार, द्वितीय स्थान ऋषि राज, मनीष कुमार ऑल ओवर चैंपियनशिप का विजेता, संत जॉन वारसलीगंज उपविजेता थे. दीक्षा नवादा इस प्रतियोगिता की विजेता टीम रही. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स संघ के सचिव सिर्फ विक्रम कुमार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है