23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 जून को दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचेंगे नवादा

वारिसलीगंज में कार्यकर्ता कन्वेंशन को करेंगे संबोधित

वारिसलीगंज में कार्यकर्ता कन्वेंशन को करेंगे संबोधित

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य 12 जून को वारिसलीगंज आ रहे हैं. यहां पार्टी की जिला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यकर्ता कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव भोला राम ने की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व भाजपा के 20 साल के शासन से बिहार की जनता ऊब चुकी है. बिहार बदलाव की मांग कर रहा है. ऐसी परिस्थिति में बिहार से फांसीवादी मोदी, नीतीश की सरकार को उखाड़ फेंक देना वक्त की मांग है.

उन्होंने कार्यकर्ता से कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया तथा आर्थिक सहयोग लेने में आम बुद्धिजीवियों की अपील की. बैठक में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य नरेंद्र प्रसाद सिंह, सावित्री देवी, वारिसलीगंज विधानसभा प्रभारी अजित कुमार मेहता, सुदामा देवी, रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्य सह पार्टी सचिव मेवालाल राजवंशी, सिरदला प्रखंड सचिव सुधीर राजवंशी, जिला कमेटी सदस्य एवं अकौना पंचायत के मुखिया विनय पासवान, पकरीबरावां सचिव महावीर मांझी, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश चौहान आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel