जिलाधिकारी ने जैव विविधता पार्क स्थल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
खुरी नदी के तट पर प्रस्तावित जैव विविधता पार्क स्थल का निरीक्षण डीएम रवि प्रकाश ने किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सके. जिलाधिकारी ने नगर पर्षद नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाये, ताकि जैव विविधता पार्क के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सके. साथ ही सीओ को निर्देश दिया गया कि स्थल का सीमांकन कार्य अविलंब पूरा किया जाये. डीएम ने निर्देश दिया कि पार्क का मुख्य प्रवेश द्वार मंगर बिगहा की ओर से बनाया जाये. इसके अतिरिक्त स्थल पर पड़े मलबे का उपयोग लैंडफिल के रूप में करने, वहां बने गड्ढे को झील के रूप में विकसित करने तथा बीच की सड़क के ऊपर वेणुवन की तर्ज पर एक पुल बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे पार्क में एक ओर से दूसरी ओर आसानी से जाया जा सके.शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं
वन विभाग को शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जैव विविधता पार्क का निर्माण हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके माध्यम से नवादा के लोगों को एक स्वच्छ, सुंदर एवं हरित वातावरण प्रदान किया जा सकेगा. इस दौरान वन प्रमंडल नवादा के अधिकारी, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद नवादा, सीओ नवादा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है