21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीटवेव के कारण लू लगने से बीमार हो रहे लोग

अस्पताल में लू वार्ड की व्यवस्था

रजौली. प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में पिछले एक सप्ताह से लू सताने लगी है. पछुआ हवाओं का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. यह हीटवेव का कारण बन रहा है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. मध्य भारत व समीपवर्ती ओडिशा क्षेत्र में एक प्रति चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय रहने के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्म एवं शुष्क पछुआ हवाओं का प्रवाह शुरू हो गया है. इससे जिले में पांच दिनों तक तक भीषण गर्मी सतायेगी. दिन एवं रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रह रहा है. मौसम की तल्खी का प्रभाव सोमवार को जबर्दस्त दिखा. 39.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान तथा 27.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान वाले सोमवार को लोग जलन वाली गर्मी महसूस करते रहे. पछुआ हवा के प्रभाव से शुष्क मौसम भारी पड़ता रहा. मौसम पूर्वानुमान के अनुकूल राज्य के उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-मध्य के साथ ही दक्षिण बिहार के जिलों में लू प्रभाव अधिक तीव्र है. दक्षिणी भाग में लू का प्रभाव रहना जिले के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. तापमान सीमा अगले एक दिन के बाद से लेकर 14-16 मई जिले भर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की संभावना बन रही है. सतही आर्द्रता न्यूनतम स्तर पर रहते हुए लगभग 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. क्षेत्रीय प्रभाव के तहत उच्च जोखिम क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिले, विशेषकर नगर निकाय क्षेत्र प्रभावित होंगे, जिसमें नवादा भी शामिल है.

हीटवेव से बचने के लिए दी गयी सलाह

कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने कहा कि हीटवेव से बचने के लिए लोगों को सलाह दी कि अत्यधिक गर्मी के कारण आम लोगों समेत पशु-पक्षियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. प्रभावित क्षेत्रों में फसलों और सब्जियों पर हीट स्ट्रेस (ऊष्मा जनित तनाव) होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में उष्ण लहर के संभावित प्रभाव में पड़ कर बुजुर्ग, छोटे बच्चे और पहले से बीमार व्यक्ति गर्मी की चपेट में आसानी से आ सकते हैं .साथ ही,जो लोग लंबे समय तक धूप में रहते हैं या बाहर काम करते हैं. उनमें लू से संबंधित बीमारियों की आशंका अधिक रहेगी. लू का असर पालतू जानवरों, पक्षियों और वन्य जीवों पर भी पड़ सकता है. बचाव के लिए सुझाव पर अमल को जरूरी बताते हुए रौशन कुमार ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए यथा संभव सीधे सूर्य के संपर्क में आने से बचना चाहिए. विशेषकर दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे के बीच अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है .संभव हो तो इस अवधि में छायादार या ठंडी स्थानों पर रहना चाहिए.

गर्मी के जोखिम से बचे

यथासंभव छायादार स्थान में रहने में ही भलाई है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से निर्जलीकरण से बचा जा सकता है. ओआरएस, लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन ऐसे मौसम में बेहद लाभकारी साबित होगा. हल्का,ताजा एवं सुपाच्य भोजन करना सही रहेगा जबकि तले और मसालेदार खाने से परहेज जरूरी है. वातानुकूलित कमरे या गाड़ी से सीधे गर्म वातावरण में बाहर जाने से बचना बेहद जरूरी है. बाहरी काम करते समय टोपी, छतरी या नम कपड़े का उपयोग करने और शरीर को ढ़ककर रखने की सलाह दी है.

अस्पताल में बनाया गया है लू वार्ड –

मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में लू से पीड़ित मरीजों के लिए एयर कंडीशनर रूम में 15 बेड की व्यवस्था की गयी है. वहीं अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध है. अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में चौबीसों घंटे चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel