डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह आयोजित
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर रोटरी क्लब ऑफ नवादा की ओर से रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले प्रमुख रोटेरियन शंभू कुमार, रोटेरियन गोपाल प्रसाद के पुत्र विकास कुमार, प्रह्लाद कुमार, कृष्ण प्रसाद पप्पू एवं बजरंग दल के सदस्य ने भी रक्तदान किया. शहर के प्रमुख डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया. इसमें सदर अस्पताल के सीएस डॉ विनोद कुमार चौधरी के साथ रोटेरियन डॉक्टर मनोज कुमार, रोटेरियन डॉ केपी सिंह, डॉ पिंकी बरनवाल, डॉ महेश कुमार, डॉ विमल प्रसाद सिंह, सावित्री शर्मा, डॉ शत्रुघ्न सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ पुष्कर चंद्रा, डॉ सोनम, डॉ निखिल आर्य, डॉ निहारिका रानी, डॉ कृष्णा पंकज, डॉ सुप्रिया, डॉ रमेश कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ विशु श्वेता, डॉ नीरज कुमार, डॉ अमर कुमार, डॉ राजू कुमार, डॉ प्रहलाद कुमार, डॉ कुणाल, डॉ पीएस चौधरी के साथ-साथ इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ नवादा के अध्यक्ष रोटेरियन राजेंद्र प्रसाद, रोटेरियन पीयूष कुमार, रोटेरियन वजीर प्रसाद, रोटेरियन शंभू कुमार, रोटेरियन नित्यानंद सचिव, आदित्य कुमार, रोटेरियन असिस्टेंट गवर्नर नवीन कुमार सिंह उर्फ छवि जी, रोटेरियन पंकज कुमार सिंह, रोटेरियन पंकज कुमार, रोटेरियन अनिल भगत, रोटेरियन पंकज कुमार, रोटेरियन राजेंद्र प्रसाद साहू, रोटेरियन गोपाल प्रसाद ने सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है