23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध प्रक्षेत्र के संघ पदाधिकारी बनाये जाने पर किया सम्मानित

NAWADA NEWS.टीएस कॉलेज हिसुआ के दो शिक्षकेत्तर कर्मचारी को मगध प्रक्षेत्र के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का पदाधिकारी चुने जाने पर प्राचार्य पवन कुमार शर्मा सहित शिक्षकों ने शनिवार को उनको सम्मानित किया और बधाई दी.

डॉ शेखर को मगध प्रक्षेत्र को संयुक्त सचिव चुना गया

कॉलेज के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया

प्रतिनिधि, हिसुआ

टीएस कॉलेज हिसुआ के दो शिक्षकेत्तर कर्मचारी को मगध प्रक्षेत्र के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का पदाधिकारी चुने जाने पर प्राचार्य पवन कुमार शर्मा सहित शिक्षकों ने शनिवार को उनको सम्मानित किया और बधाई दी. कॉलेज के लेखापाल डॉ शेखर को मगध प्रक्षेत्र को संयुक्त सचिव चुना गया और कॉलेज के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. दोनों को प्राचार्य कक्ष में शॉल, बुके देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ रजनीश देव, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार और दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ दिव्या पांडेय आदि ने सम्मानित किया. बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का 28वां महाधिवेशन पटना के अरविंद महिला महाविद्यालय, काजीपुर में हुआ. जिसमें मगध विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र बोधगया के नये पदाधिकारी बनाये गये. इसमें टीएस कॉलेज हिसुआ के दो शिक्षकेतर कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया. मौके पर डॉ स्वर्गेश कुमार, डॉ पूनम भारती, डॉ सुनील कुमार दुबे, डॉ संजय कुमार चौहान, डॉ अमरदीप अंभोरे, डॉ पुमन कुमारी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ चंद्रशेखर शांडिल्य, रंजय कुमार, प्रधान सहायक राजेश कुमार, अनिल कुमार, सिंधुकांत, शैलेंद्र कुमार, राधारमण, शंकर कुमार, बबिता कुमारी रौशन कुमार आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel