26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम विनोद कुमार ने नवादा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

NAWADA NEWS.पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक डीआरएम विनोद कुमार ने शनिवार को नवादा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेल अधिकारियों को चौंका दिया. वे विशेष निरीक्षण यान से पटना से किऊल, शेखपुरा होते हुए नवादा पहुंचे और स्टेशन परिसर में लगभग आधे घंटे तक रुककर विकास कार्यों की गहन समीक्षा की.

प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर बन रहे फुटओवरब्रिज की प्रगति का जायजा लिया प्रतिनिधि, नवादा नगर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक डीआरएम विनोद कुमार ने शनिवार को नवादा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेल अधिकारियों को चौंका दिया. वे विशेष निरीक्षण यान से पटना से किऊल, शेखपुरा होते हुए नवादा पहुंचे और स्टेशन परिसर में लगभग आधे घंटे तक रुककर विकास कार्यों की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर बन रहे फुटओवरब्रिज की प्रगति का जायजा लिया और कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया. साथ ही उन्होंने पार्किंग एरिया और सर्कुलेटिंग जोन की स्थिति का निरीक्षण किया. स्टेशन के प्लेटफॉर्म, ट्रैक व यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिया.डीआरएम विनोद कुमार ने मॉनसून के दौरान रेल संरचनाओं की निगरानी को बेहद अहम बताया. उन्होंने कहा कि इस मौसम में ट्रैक, पुल-पुलियों और स्टेशन परिसरों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही, शेष निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.उन्होंने स्टेशन परिसर से सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाकर जल्द दीवार निर्माण कराने का आदेश दिया और कहा कि छोटी-छोटी खामियों को भी नजरअंदाज न किया जाए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ रेल अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें स्टेशन प्रबंधक मुनेश्वर कुमार, सीनियर अभियंता तारकेश्वर प्रसाद, एडीआरएम (इन्फ्रा), सीनियर डीईएन, डीएसटीई, डीईई/ओपी, डीएसओ, डीपीओ और डीएससी शामिल थे. निरीक्षण ने स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही नवादा स्टेशन पर और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel