26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की मौत के बाद बुजुर्ग पर डायन होने का आरोप लगा मारपीट

NAWADA NEWS.प्रखंड के सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गांव के पास बंगला पर स्थित एक घर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतक की पहचान बंगला पर निवासी योगेंद्र मांझी के रूप में की गयी है.

सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गांव का मामला

मृतक के परिजनो ने थाना में आवेदन देकर तबीयत खराब होने से मौत होने की बात कही

नवादा कार्यालय

प्रखंड के सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गांव के पास बंगला पर स्थित एक घर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतक की पहचान बंगला पर निवासी योगेंद्र मांझी के रूप में की गयी है. वहीं घटना के बाद गांव की ही एक बुजुर्ग पर डायल होने का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल हेमजा भारत गांव में योगेंद्र मांझी की मौत की सूचना मिलते ही सिरदला पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गयी. जहां मृतक योगेंद्र मांझी की पत्नी उर्मिला देवी और अन्य परिजनों ने योगेंद्र की सामान्य मौत का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने सिरदला पुलिस को एक आवेदन भी दिया, जिसमें बताया कि उसके पति की मौत बीमारी के कारण हो गयी, जो सामान्य मौत है. इसलिए पोस्टमार्टम भी नहीं करवाना चाहती हूं. इसके बाद विधिसंगत कार्रवाई करते हुए सिरदला पुलिस वापस लौट गयी.

डायन का आरोप लगा बुजुर्ग महिला की पिटाई

इधर, योगेंद्र मांझी की मौत के बाद परिजनों ने गांव की एक बुजुर्ग महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करता है. वायरल वीडियो में पाया गया की योगेंद्र के शव के पास बैठी एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करते हुए कुछ महिलाएं जिंदा करने का दबाव बना रही है. इस दौरान बुजुर्ग महिला को घेर कर झाड़ू, झाड़ी और थप्पड़ से पीटा जा रहा है. महिलाओं का आरोप था कि योगेंद्र मांझी ने बुजुर्ग महिला के दीवार पर चस्पा देवी-देवता को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद ही योगेंद्र का तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel