26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, तीन घायल

नवादा न्यूज : महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

नवादा न्यूज : महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

मेसकौर.

मेसकौर प्रखंड की मिर्जापुर पंचायत के पवई गांव में गुरुवार की देर रात जमीन विवाद में सरयू चौधरी और चंद्रदेव चौधरी के बीच झगड़ा हुआ. इसमें आधी रात को ही दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी. इसमें चोट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. मृतक की पहचान पवई गांव निवासी सरयू चौधरी के रूप में हुई है. मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष है. मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल भी हुए हैं. मेसकौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. इधर, घायल लोगों को इलाज के लिए मेसकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नवादा रेफर कर दिया गया. मृतक के पुत्र छोटू चौधरी ने बताया कि मेरे मामा चंद्रदेव चौधरी, दिनेश चौधरी, सुरेश चौधरी के साथ बीते कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर ही झगड़ा हुआ. इसमें सरयू चौधरी की मृत्यु हो गयी. उन्होंने अपने मामा पर ही हत्या का आरोप लगाया है. इधर, शव को पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पवई गांव शव पहुंचते ही परिवार वाले रो पड़े. शुक्रवार को ही शव का अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत मेसकौर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि मृतक पक्ष के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूचना के अनुसार तीन लोग घायल हैं. एक का इलाज पटना में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel