23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आन बान शान हैं हमारे बुजुर्ग, हम इनके कद्रदान बनें

Nawada news. बुजुर्ग हमारी धरोहर, हमारे सम्मान, हमारा गौरव हैं. इस पंक्तियों और संबोधनों के साथ जब कवि सम्मेलन शुरू हुआ, तो लोग वाह-वाह कर उठे. मौके पर बुजुर्ग काव्य पंक्तियों का सम्मान पाकर गदगद् हो गये.

शब्द साधक मंच के बैनर तले बुजुर्ग हमारी धरोहर विषय पर हुआ कवि सम्मेलन

कवियों ने अपनी धरोहर को सुख, सम्मान और आत्मसंतोष देने का दिया संदेश

प्रतिनिधि के रूप में आधा दर्जन बुजुर्ग सम्मानित

फोटो

कैप्शन- कवि सम्मेलन में उपस्थित लोग.

प्रतिनिधि, हिसुआ

बुजुर्ग हमारी धरोहर, हमारे सम्मान, हमारा गौरव हैं. इस पंक्तियों और संबोधनों के साथ जब कवि सम्मेलन शुरू हुआ, तो लोग वाह-वाह कर उठे. मौके पर बुजुर्ग काव्य पंक्तियों का सम्मान पाकर गदगद् हो गये. रविवार को हिसुआ के साहित्यिक मंच शब्द साधक के तत्वावधान में नगर पर्षद के ब्रह्मर्षि कॉलोनी स्थित पेंशनर समाज भवन में कवि सम्मेलन था. स्वागत, अभिनंदन और अतिथियों के संबोधन में लोगों ने खुलकर कहा कि आन, बान और शान हैं हमारे बुजुर्ग हमें इनका कद्र करना चाहिए. इनको सुख, सम्मान और आत्म संतोष देना हमारा धर्म है. दीप प्रज्वलन और बुजुर्गों के सम्मान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. अध्यक्षता मंच अध्यक्ष दीनबंधु और संचालन व्यंग्यकार उदय कुमार भारती ने किया. पं ललित किशोर के मंगलाचरण से शुरू हुए काव्य में 20 कवि और कवयित्रियों ने पाठ किया. दीनबंधु ने कहा कि बुजुर्ग से हमारी सभ्यता, संस्कृति, रीति-रिवाज बची हुई है. इनके प्रयास से पीढ़ियों में बौद्धिकता, सदाचार, रहन-सहन और परंपराओं का प्रवाह होता है. आज मोबाइल और नेट की दुनिया ने हमारी पीढ़ी को बुजुर्गों से दूर कर दिया है. इसे बचाने की जरूरत है. व्यंग्यकार उदय भारती ने कहा कि आज पिता और पुत्र के बीच दूरी बनी हुई है. बुजुर्ग का स्थान घर का एक कोना बन गया है. उनकी पीड़ा सुनने और उसकी सुधी लेने वाले नहीं है. कई संदेशों को लिए हुए आज का यह कार्यक्रम था. पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामदेव सिंह ने कहा कि हम बुजुर्ग धन्य हुए कि आज हमारे आंगन में काव्य पंक्तियों से हमारा सम्मान हुआ. हमारा आत्मसम्मान और गौरव बढ़ा. उन्हें मंच के अधिकारियों को इसके लिए साधुवाद दिया. प्रो गणेश शर्मा ने कहा कि जवान वो हैं जो समाजहित में आगे आते हैं. आज बुजुर्ग भी जवान है जो समाजहित में ऊर्जा के साथ लगे हुए हैं.

इन बुजुर्गों का हुआ सम्मान

शब्द साधक मंच के अध्यक्ष दीनबंधु और सचिव व्यंग्यकार उदय भारती ने बुजुर्गों के प्रतिनिधि के रूप में आधा दर्जन बुजुर्गों को सम्मानित किया. पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामदेव सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, विंदेश्वरी शरण सिंह, सचिव सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, ललित किशोर शर्मा को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel