22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में सब्जी उत्पादकों के लिए तैयार हो रहा मजबूत सहकारी ढांचा

Nawada News. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी योजना के अंतर्गत मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड गया जी की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक सोमवार को नवादा के पुरानी कचहरी रोड स्थित कार्यालय में हुई.

सब्जी प्रसंस्करण सहकारी योजना पर समीक्षा बैठक आयोजित किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर फोटो- बैठक में शामिल भेज अध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, नवादा नगर बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी योजना के अंतर्गत मगध सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड गया जी की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक सोमवार को नवादा के पुरानी कचहरी रोड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता मगध क्षेत्र के अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी ने की. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सब्जी उत्पादक समूहों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए. अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी ने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में राज्य में सब्जी उत्पादकों के लिए मजबूत सहकारी ढांचा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में 10 टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज, 20 टन का भंडारण गोदाम, सोर्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग शेड, ऑफिस और रिटेल आउटलेट सहित जन सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे किसानों को बेहतर बाजार, प्रसंस्करण और भंडारण की सुविधा मिलेगी. बैठक में प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक समूह के सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि किसानों की आमदनी तभी बढ़ सकती है जब उन्हें उचित मूल्य, भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन की समुचित सुविधा मिले. उन्होंने कहा कि सहकारी संघ के माध्यम से यदि सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, ग्रेडिंग और पैकेजिंग की व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू हो जाए, तो किसानों को बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा. वहीं राजेश कुमार, पंकज कुमार सहित कई प्रखंड स्तरीय अध्यक्षों और प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ने भी अपने विचार रखे. सभी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने और सहकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया. बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि राज्य के सब्जी उत्पादकों को संगठित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel