26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की नियमित उपस्थिति पर दिया गया विशेष जोर

Nawada news. तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर में शनिवार को छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया.

तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर में अभिभावक, शिक्षक, छात्र गोष्ठी आयोजित

कैप्शन- गोष्ठी में सम्मिलित अभिभावक.

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

शनिवार को तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय, गोविंदपुर में छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अगुवाई विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती ने की. गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अनुशासन, उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता एवं पठन-पाठन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन साफ-सुथरे ड्रेस में विद्यालय भेजें तथा सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ आवश्यक रूप से कॉपी भी दें. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही भविष्य के लिए नुकसानदेह हो सकती है. गोष्ठी में बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय को दो टैबलेट प्रदान किए गए हैं, जिसके माध्यम से अब बच्चों की हाजिरी डिजिटल माध्यम से दर्ज की जायेगी. यदि कोई छात्र लगातार अनुपस्थित रहता है, तो उसका नाम ई-शिक्षकोष पोर्टल से स्वतः हट जायेगा, जिससे वह सरकारी लाभ जैसे साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति एवं नैपकिन मद से वंचित हो सकता है. इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक उपेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, विश्वकर्मा कुमार, राजीव कुमार एवं अविनाश कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा कि अब विद्यालय में अनुपस्थिति को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बच्चों को नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी ताकि वे शिक्षा की मुख्यधारा में बने रहें.

विद्यालय में आधुनिक संसाधन उपलब्ध

सभा में यह भी जानकारी दी गई कि विद्यालय में पढ़ाई को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कंप्यूटर क्लास, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, बायोलॉजी लैब, मैथ लैब एवं कला शिक्षण (आर्ट क्लास) के लिए प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हैं। शिक्षकगण ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को इन सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें.

अभिभावकों की भागीदारी सराहनीय

गोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही. उन्होंने विद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना की और अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर अधिक सजग रहने का भरोसा दिलाया. गोष्ठी का समापन सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को नियमित, अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel