ग्रामीणों ने कहा-शहीद मनीष की याद आजीवन दिलाता रहेगा द्वार
प्रतिनिधि, कौआकोल.
प्रखंड क्षेत्र के पांडेय गंगौट गांव में ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम प्रवेश द्वार का नामकरण शहीद जवान मनीष कुमार किया गया है. विगत 14 मई को कारगिल क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना के जवान मनीष कुमार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त कर गये थे. इसको लेकर ग्रामीणों ने शहीद जवान मनीष के नाम पर गांव के मुख्य प्रवेश द्वार का नामकरण किया है. स्थानीय मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि सेना के जवान मनीष की शहादत पर हम सभी ग्रामीणों को गर्व है. प्रशासनिक उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद पांडेय गंगौट जाने वाले मुख्य मार्ग के द्वार का जीर्णोद्धार कर नाम वीर शहीद मनीष कुमार द्वार पांडेय गंगौट रखा है. इस फैसले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी है. ग्रामीणों ने कहा कि यह द्वार अमर शहीद जवान मनीष की याद आजीवन दिलाता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है