पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगाया गया शिविर कैप्शन:- शिविर में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉक्टर. प्रतिनिधि, गोविंदपुर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 21 अप्रैल सोमवार को गोविंदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशिकांत कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराना था, जिससे मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके. इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 68 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. महिलाओं की ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन, शुगर, यूरीन टेस्ट जैसे विभिन्न आवश्यक जांचें की गयी. साथ ही उन्हें गर्भावस्था के दौरान सावधानियाँ, पोषण, आयरन व कैल्शियम सप्लीमेंट लेने के तरीके और प्रसव पूर्व तैयारी की जानकारी भी दी गयी. शिविर में चिकित्सक डॉ कुमार गौरव, डॉ. कुमारी अन्नपूर्णा एवं डॉ. रविंद्र विश्वकर्मा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक अनि रोशन, जीएनएम चंचल कुमारी एवं निक्की कुमारी, एएनएम रेखा कुमारी एवं कमला कुमारी, एलटी गौतम दुबे, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, पीएमडब्ल्यू जितेंद्र कुमार तथा लिपिक राजीव रंजन ने सक्रिय भूमिका निभायी. शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं को निःशुल्क दवाएं प्रदान की गयी और उचित पोषण लेने, स्वच्छता बनाए रखने एवं नियमित जांच की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया. चिकित्सकों ने महिलाओं को बताया कि गर्भावस्था के दौरान छोटी-छोटी असावधानियां भी जटिलताओं को जन्म दे सकती हैं, इसलिए नियमित रूप से जांच कराना आवश्यक है. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुधारने में काफी मददगार साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है