पुत्र का अपहरण कर लेने की दी धमकी
नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र स्टेडियम निवासी दुकानदार ने नगर थाने में आवेदन देकर जान बचाने की गुहार लगायी है. पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह कोनिया पर मनोज किराना नामक दुकान चलाता है. मंगलवार की शाम सात बजे के करीब पीड़ित के मोबाइल नंबर 9801670437 पर 9038821200 से किसी बदमाश ने फोन कर 50- 60 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. साथ ही रंगदारी नहीं देने की सूरत में पीड़ित दुकानदार के पुत्र का अपहरण कर लिए जाने की भी धमकी दी. अनजान नंबर से आयी कॉल से दुकानदार सहित पूरा परिवार दहशत में है. दुकानदार मुकेश कुमार ने नगर थाना पहुंच कर मोबाइल नंबर 9801670437 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित दुकानदार से प्राप्त शिकायत पत्र के आलोक में नगर थाना की पुलिस कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है