शिक्षिका के स्थानांतरण पर विद्यालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजन फोटो कैप्शन – विदाई समारोह में शामिल विद्यालय व संघ के सदस्य नवादा कार्यालय शिक्षक जहां भी होंगे, वह ज्ञान की रोशनी फैलाने का काम करेंगे. ट्रांसफर, पोस्टिंग विभाग की प्रक्रिया है, इसमें लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आना-जाना पड़ता है. उक्त बातें जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने रजौली प्रखंड अंतर्गत रामलाल इंटर विद्यालय तारगीर की विज्ञान शिक्षिका कमला कुमारी की विदाई समारोह में कही. विद्यालय प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ,संघ के सचिव शिव कुमार प्रसाद और संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश कुमार विद्यालय आदि शामिल हुये. कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व शिक्षिका डॉ विनीता प्रिया और पूनम राहुल को सम्मानित किया गया. परशुराम सिंह ने कहा कि शिक्षक का योगदान समाज कभी नहीं भूलता है. शिक्षक समाज के साथ-साथ अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए देश के नौनिहाल को समर्पण के साथ योग्य बनाता है. सचिव शिवकुमार प्रसाद ने कहा कि विज्ञान शिक्षिका का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में अहम रहा है और इसे इसी तरह उन्हें जारी रखना होगा. राज्य कार्यकारी सदस्य डॉ राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है. शिक्षा की दिशा दिखाता है. विद्यालय के प्रभारी शिक्षक बृजेश कुमार ने कहा कि विज्ञान शिक्षिका कमला का योगदान इस विद्यालय में 12 वर्षों तक रहा और अपने कार्यकाल में वह बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई. विदाई समारोह में स्कूली छात्रा ज्योति, सिमरन, पलक ने स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया. जयराज भारती ने मंच का संचालन किया. विद्यार्थियों ने विदाई गीत गाकर विदाई दी. इस मौैके पर शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार पासवान, रवि शंकर कुमार, शिक्षिका नित्य कुमारी, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, काजल कुमारी, नाजिया तबस्सुम, शगुफ्ता बानो, संदीप कुमार, शशि कुमार, मयंक कुमार, संजीव कुमार, अब्दुल सलाम, लिपिक संजय कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है