26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य विद्यालय गोविंदपुर में शिक्षिका को दी विदाई

स्वागत समारोह में बच्चों ने दी प्रस्तुति

स्वागत समारोह में बच्चों ने दी प्रस्तुति

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

राजकीय कृत मध्य विद्यालय गोविंदपुर में पदस्थापित सहायक शिक्षिका पुष्पा कुमारी का प्राथमिक विद्यालय ग्रांडी में प्रधान शिक्षिका पद के लिए स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भावनात्मक माहौल में शिक्षिका पुष्पा कुमारी को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अलखदेव यादव रहे. उन्होंने कहा कि पुष्पा कुमारी एक कर्मठ, अनुशासित एवं छात्र हितैषी होकर इस विद्यालय में रही हैं. उनकी सेवा भावना, शिक्षण कौशल तथा सहयोगी स्वभाव की जितनी भी सराहना की जाये कम है. समारोह में छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. शिक्षिका पुष्पा कुमारी ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं स्थानीय अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर डॉ रवि शंकर कुमार के अलावा विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, समशुद्दीन अंसारी, महेश कुमार, रेखा कुमारी, मुकेश कुमार, कादंबरी तिवारी, हरिओम पासवान, नीलम कुमारी, विद्यालय के पूर्व शिक्षक आलोक कुमार, विनिता कुमारी, भावना चंद्र सुधाकर, कस्तूरबा की वार्डन बिंदु कुमारी, आदेश पाल अमरजीत कुमार आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel