प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले की परना डाबर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम 660 लीटर शराब और दो बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.इसकी जानकारी साझा करते हुए थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में छापेमारी कर 310 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की गयी. साथ ही एक महिला धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला धंधेबाज की पहचान जनकपुर गांव निवासी बालेश्वर मांझी की पत्नी कविता देवी के रूप में की गयी है. वहीं थाना क्षेत्र के मुरली दुआरी में भी गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर झारखंड जंगल से आने वाली शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान 320 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की गयी. हालांकि शराब धंधेबाज पुलिस टीम को देख कच्चे रास्ते का फायदा उठा कर भाग निकले. जिसकी पहचान को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. वहीं दोनो मामलों में जब्त 630 लीटर शराब, दो बाइक और गिरफ्तार एक महिला धंधेबाज के खिलाफ परनाडाबर पुलिस ने बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है