गोविंदपुर पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातून को दुबारा बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य नियुक्त किये जाने से लोगों में खुशी है. शनिवार को जब अपने पैतृक गांव गोविंदपुर पहुंचीं, तो स्थानीय लोगों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गांव में प्रवेश करते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच अभिनंदन किया. स्वागत समारोह की शुरुआत बकसोती गांव में हुई, जहां ग्रामीणों ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद उनका काफिला गोविंदपुर पहुंचा, जहां दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर उन्होंने श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की. गोविंदपुर पहुंचने पर गांव के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाइयां दीं और मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की. स्थानीय लोगों ने अफरोजा खातून को एक कर्मठ, संवेदनशील और विकासोन्मुख नेता बताया. कहा कि उनकी यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. सामाजिक कार्यकर्ता नरेश यादव, द्वारिक यादव, अर्जुन यादव, हैदर खान ने कहा कि अफरोजा खातून ने अपने मुखिया पद के कार्यकाल में बिना भेदभाव के सबकी सेवा की है. आज उन्हें जो सम्मान मिला है, वह उनके कार्यों का प्रतिफल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन पर भरोसा जताकर दोबारा अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाया है. स्वागत समारोह में उपस्थित होकर अफरोजा खातून ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि गोविंदपुर पंचायत का है. मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करूंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है