नवादा कार्यालय.
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सलुगंज निवासी कुलदीप यादव ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के सुरेंद्र यादव, पप्पू यादव, गौतम कुमार, कंचन देवी, सुषमा कुमारी व पप्पू यादव की पत्नी को आरोपित किया है. इसमें पीड़ित कुलदीप यादव ने बताया है कि वह अपने घर पर काम करवा रहे थे. इस बीच सभी आरोपित पहुंचा और काम कर रहे मजदूरों और कारीगर को धमकाते हुए कार्य करने से मना कर दिया. पूछने पर आरोपितों ने कहा की रंगदारी में पांच लाख रुपये देने के बाद ही कार्य करा सकते हो. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा ईंट आदि से मारकर जख्मी कर दिया. इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस को आते देख सभी आरोपित मौके वारदात से फरार हो गये. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस की गश्ती गाड़ी से जख्मी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करवायी. इसके आलोक में मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने पीड़ित से प्राप्त आवेदन को पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है