नवादा कार्यालय.
बुंदेलखंड थाना क्षेत्र से 2024 में हुए पिकअप चोरी मामले में कोर्ट से प्राप्त परिवाद पत्र पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार बुलदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर मुहल्ला निवासी आलमगीर अंसारी की पिकअप 24 नवंबर 2024 की रात चोरी हो गयी थी. अगली सुबह 25 नवंबर को गाड़ी अपने स्थान से गायब देख आलमगीर ने बुंदेलखंड थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर वाहन बरामदगी का गुहार लगायी थी. लेकिन, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी. इसके बाद आलमगीर ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पास भी गुहार लगायी. बावजूद एफआईआर दर्ज करवाने में असफल रहे. इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटा कर प्राथमिकी दर्ज करवाने संबंधित परिवाद दायर किया. न्यायलय ने परिवाद पर संज्ञान लेते हुए नवादा पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद शनिवार को बुंदेलखंड पुलिस ने कोर्ट परिवाद पर प्राथमिकी दर्ज कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है