Fire Accident: बिहार के नवादा में आज यानी सोमवार को चलती बाइक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और बाइक आग का गोला बन गई. इसके बाद बाइक सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना नवादा स्थित म्यूजियम के पास की बताई जा रही है. वहीं घटना में पीड़ित युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने बाइक से नवीन नगर से पचगांवा की तरफ जा रहा था, इसी दौरान उसके बाइक में अचानक आग लग गई.
देर से पहुंची दमकल की गाड़ी
पीड़ित ने बताया कि पचगांवा जाने के दौरान नवादा के म्यूजियम के पास अचानक उसकी बाइक में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई. उन्होंने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. हालांकि, दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक से पूछताछ की. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक में कुछ तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. घटना के दौरान सड़क पर भीड़ नहीं थी इस वजह से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद युवक काफी परेशान था और रो रहा था. लोगों ने उसे हिम्मत दी. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक नए मॉडल की अपाचे बाइक थी.