रजौली. प्रखंड मुख्यालय के बजरंगबली चौक स्थित एक बाइक पार्ट्स व बैटरी की दुकान में बीते बुधवार की रात लगभग 11 बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. अगलगी से दुकान में रखे लगभग 16 लाख रुपये मूल्य की बाइक के पार्ट्स व बैटरी जलकर राख हो गया. पीड़ित हरिदर्शन इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार कमलेश प्रसाद दांगी ने बताया कि उनके दुकान में विभिन्न प्रकार के बाइकों के पार्ट्स व छोटे से लेकर बड़ी बैटरी बीते कई वर्षों से बेचते आ रहे हैं. प्रत्येक दिन की भांति वे बुधवार की शाम में दुकान बंद कर अपने घर चले गये. घर में वे सो रहे थे. इसी बीच मकानमालिक व अन्य लोगों से सूचना मिली कि आपकी दुकान से भारी मात्रा में धुआं निकल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जब घर से दुकान आया, तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है. घटना की सूचना अग्निशमन पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि, आग पर काबू पाने के पूर्व ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस आगलगी से उन्हें लगभग 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना से वे काफी दुखी हैं. अब व्यवसाय के लिए उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी. वहीं, आग लगने का कारण बिजली का शॉट-सर्किट बताया है. इस बाबत सीओ मो गुफरान मजहरी ने बताया कि कॉमर्शियल दुकान को लेकर आपदा के तहत किसी प्रकार के मुआवजा का प्रावधान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है