कैप्शन- लोगों को जागरूक करते कर्मी. नवादा कार्यालय. सदर अनुमंडल अग्निशमन के द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार, सदर अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर अग्नि सुरक्षा संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान के दौरान सदर अनुमंडल में कुल 06 जगह पर मॉकड्रिल एवं पंपलेट वितरण का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान आम जनता को सभी प्रकार के आग से बचने का उपाय एवं तरीका बताया गया. जागरूकता अभियान के दौरान बूढ़े बच्चे पुरुष और महिलाओं को भी जागरूक किया गया. इस दौरान लोगो को डेमो कर बताया गया की किस तरह से गैस के सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह से आपात स्थिति में उसे काबू पाया जा सके. अधिकारी नहीं अभी बताइए की विभाग के द्वारा निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है