Firing In Bihar: बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई. मामला नवादा जिले से जुड़ा है. जहां, अपराधियों ने कारोबारियों को निशाना बनाया. उनके साथ मारपीट की और ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई. घटना में दो व्यवसायी भाई जख्मी हो गए. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. दोनों भाइयों की पहचान हिसुआ दरबार निवासी स्व. आनंद प्रकाश लाल के बेटे नीरज प्रकाश लाल और उनके भाई नवीन कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने घटना स्थल से खोखा-जिंदा कारतूस किया बरामद
जानकारी के मुताबिक, सभी अपराधी बाइक से पहुंचे थे. दोनों भाइयों के घायल होने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. दरअसल, फायरिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चे में आया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा, दो पिलेट, एक जिन्दा कारतूस और हेलमेट बरामद किया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मुताबिक सभी अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी. वहीं, इस घटना में करीब 6 राउंड फायरिंग होने की बात सामने आई है.
6 की संख्या में पहुंचे थे अपराधी
पूरी घटना को लेकर जख्मी नीरज प्रकाश लाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घर में ही उनकी दुकान भी है. दुकान बंद कर वे बरामदे से होते हुए घर में जा रहे थे. तभी करीब 6 की संख्या में अपराधी बाइक से पहुंचे. सभी अपराधी उनकी बालाजी सेल्स हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रिक दुकान पर पहुंचे और उनसे दो स्वीच मांगा. जिसके बाद नीरज ने पूछा कि कौन सा स्वीच चाहिए. लेकिन, वे इस दौरान कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थे और कोई भी स्वीच देने के लिए कहा. जिसके बाद नीरज को शक हुआ कि सिर्फ दो स्वीच के लिए 6 की संख्या में लोग आखिर क्यों पहुंचे.
दोनों भाइयों के साथ की मारपीट
शक होने पर नीरज ने दुकान बंद हो जाने की बात उनसे कही. साथ ही कहा कि दुकान बंद कर दी गई है, कल आकर स्वीच ले लें. इतना बोलते ही अपराधियों ने उनसे बहस की और हेलमेट से उन पर हमला कर दिया. देखते ही देखते उनमें से एक अपराधी ने पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. हालांकि, नीरज बाल-बाल बच गए. दरअसल, गोली उनसे सिर के पास से ही निकली. गोली चलने की आवाज सुनकर उनके भाई नवीन कुमार लाल बाहर आए. जिसके बाद अपराधियों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.