बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले की साइबर पुलिस ने छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलधा गांव से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अपराधी बेलधा गांव के ही बताये जाते हैं. इन अपराधियों के पास से बड़े पैमाने पर ठगी की सामग्री बरामद की गयी है. बुधवार को साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की थी. गठित टीम ने वारिसलीगंज के बेलधा गांव के एक ठिकाने से छापेमारी कर पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी एक ही गांव के हैं, जिसकी पहचान बेलधा गांव निवासी श्यामसुंदर सिंह के बेटे शिवम कुमार, अभिमन्यु राउत के बेटे चंदन कुमार, उमेश सिंह के बेटे मुरारी कुमार, दिनेश्वर राउत के बेटे पिंटू राउत, सुबोध सिंह के बेटे कुमार गौरव के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के ठिकाने से करीब छह मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप, दो आधार कार्ड, दो एटीएम, एक पेन कार्ड, दो पासबुक, एक ड्राइविंग लाइसेंस समेत सोने जैसे दिखने वाली एक अंगूठी, एक जोड़ा झुमका, मांग टीका, बेसर, हार तथा चांदी जैसे दिखने वाले दो पान के पत्ते, पांच मोती बरामद की गयी है.साइबर ठगों पर प्राथमिकी दर्ज
साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि भोले-भाले लोगों से बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था. फिलहाल, सभी की बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा आइटी एक्ट के तहत साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है