हिसुआ.
मंगलवार को हिसुआ बीस सूत्री के अधिकारी और सदस्यों ने हिसुआ कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार को कार्यालय में शामिल थे. अधिकारी व सदस्यों ने बीएओ से फिलवक्त किसानों के हित चल रही योजनाओं की जानकारी ली. बीएओ ने किसान आइडी, किसान सम्मान निधि, बीज वितरण, मुख्यमंत्री बीज वितरण, पौधा वितरण, हेल्थ कार्ड, सोल हेल्थ कार्ड, आत्मा से जुड़े चौपाल कार्यक्रम आदि की जानकारी दी. बीएओ ने उन्हें बताया कि हिसुआ में 09 कृषि सलाहकार और चार को-ऑर्डिनेटर कार्यरत हैं. उस वक्त कार्यालय में वे उपस्थित नहीं थे. बीएओ ने उन्हें फिल्ड में जाने की बात बतायी. किसानों को सही समय पर अनुदान और बीज आदि मिल जाने की बात रखी. बिचौलियों पर नजर रखने और उनको स्थान नहीं देने की बातें कही. निरीक्षण में बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, सदस्य ईश्वरी प्रसाद, निरंजन कुमार मिश्रा, नवीन सिंह, मुद्रिका सिंह, आकाश कुमार, कुंती देवी अशोक चौधरी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है