गोविंदपुर में बारिश बनी परेशानी का सबब,सड़कों पर बने गड्ढ़ों में पानी से भरा
प्रतिनिधि, गोविंदपुर
गोविंदपुर में हुई हल्की बारिश से सड़कों पर बने गड्ढ़ों में पानी से भर गया है. साथ ही कई जगहों पर पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है. इससे राहगीरों, खासकर पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गोविंदपुर चौक से बरतल्ला मोड़, चौक से दरमानियां बाजार, चौक से मुख्य बाजार नायक टोला, गोविंदपुर मस्जिद तक, हाइ स्कूल व अस्पताल मार्ग, गोविंदपुरडीह और सकरी नदी जाने वाले सभी मुख्य मार्गों की स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है. दो पहिया वाहन चालक और पैदल चलने वाले राहगीर गिर कर घायल हो जाते हैं. बता दें कि गोविंदपुर चौक से झारखंड की सीमा दर्शन नाला तक स्थिति बेहद खराब थी. प्रभात खबर ने इस सड़क की स्थिति पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद गोविंदपुर चौक से लेकर झारखंड की सीमा दर्शन नाला तक लगभग 1700 मीटर मेसर्स सुरेंद्र एंड कंपनी के द्वारा 16 करोड़ 50 लाख की लागत से नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. परंतु फिलहाल दर्शन नाला से बरतल्ला चौक तक पुराने कालीकरण को हटाकर नए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जहां मोरम को बिछाया गया है, जो बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है. ऐसे में इस रास्ते से आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गोविंदपुर में सफाई की स्थिति भी चिंताजनक
सड़क की समस्या के साथ-साथ गोविंदपुर में सफाई की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. खासकर गोविंदपुर देवी मंदिर के समीप स्थित नाले के पास भारी मात्रा में कचरे का अंबार लगा है. फल-सब्जी की दुकानें, होटल, मीट-मछली विक्रेताओं सहित आसपास के सभी दुकानदार अपना कचरा इसी स्थान पर फेंकते हैं. साथ ही आसपास के घरों से निकलने वाला घरेलू कचरा भी यहीं डंप किया जा रहा है. बारिश के मौसम में यह कचरा सड़कर बदबू देने लगा है, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे मच्छर और मक्खी जैसी बीमारियां फैलाने वाले कीटाणु पैदा हो रहे हैं, जो किसी बड़ी बीमारी को न्योता दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है