प्रतिनिधि, गोविंदपुर
शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. करीब दो घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र की नदी, आहर, पोखर और खेतों में जलस्तर काफी बढ़ गया. भारी वर्षा के कारण खेतों व आहरों का पानी बहकर सड़क पर आ गया, जिससे गोविंदपुर चौक, थाना रोड, हॉस्पिटल रोड समेत कई मुख्य मार्गों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बारिश की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सड़कों पर पानी बहते हुए नदी की जलधारा जैसी प्रतीत हो रही थी. इससे आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए सड़कें फिसलन भरी और खतरनाक बन गयी. कई स्थानों पर गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को मार्ग का अंदाजा नहीं हो पा रहा था, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही. हॉस्पिटल रोड पर पानी का बहाव तेज होने के कारण अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष बारिश के मौसम में यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी भी तेज बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो जाता है और यातायात बाधित हो जाता है. जल निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने से यह समस्या उत्पन्न होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है