महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य से सजा सावन मिलन
महिलाओं ने सावन गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को किया मंत्रमुग्धप्रतिनिधि, नवादा नगर.
सावन का महीना आते ही शहर में हरियाली और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है. रविवार को अहिवरन पैलेस में महिला योगा ग्रुप ने भव्य सावन मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं ने हरी साड़ियों, चूड़ियों, मेहंदी और फूलों की खुशबू से खुद को सजाया और सावन की मस्ती में झूम उठीं. कार्यक्रम का नेतृत्व महिला योग गुरु रिंकी बरनवाल ने किया. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन महिलाओं को सकारात्मक ऊर्जा से भरते हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ समाज में सक्रिय भागीदारी का अवसर भी मिलता है. कार्यक्रम में महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति, स्टेज शो, समूह नृत्य और सावन गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मेनका गुप्ता के मंच संचालन के दौरान महिलाओं ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए गायन, नृत्य और कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दीं और हरियाली के पावन माह को मिलन और उल्लास का प्रतीक बताया.आदर्श सिटी में भी सावन मिलन
शनिवार शाम आदर्श सिटी परिसर में राजीव सिन्हा और रेशम सिन्हा के सौजन्य से सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां भी महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर जमकर ठुमके लगाये. कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ फोटो सेशन का भी आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने अपने पिया संग खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाईं. सावन महोत्सव का यह कार्यक्रम आदर्श सिटी में बीते कई वर्षों से आयोजित होता आ रहा है. इस बार भी सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता से यह आयोजन उत्सव में तब्दील हो गया. पुरुषों ने भी सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. सावन की हरियाली के बीच इस मिलन समारोह ने समरसता, उत्सव और संस्कृति का एक सुंदर संगम प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है