कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन डीएम रवि प्रकाश के निर्देशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता डॉ अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुआ. इसमें भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड एवं राजस्व से संबंधित कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए. अधिकांश मामले भूमि विवाद से जुड़े थे. कई आवेदनों का समाधान मौके पर किया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये. जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये आवेदकों ने महिला पर्यवेक्षिका भर्ती में पुनः मौका, रास्ता अवरुद्ध, अवैध शराब निर्माण, बिजली बिल शिकायत, लोहिया सफाई कर्मी की बर्खास्तगी, निजी भूमि पर निर्माण रोकने व नाली विवाद जैसे विषयों पर शिकायतें दर्ज करायीं. एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और तत्परता से करें. उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम जनता की सरकार से सीधा पहुंच है और इसका उद्देश्य पारदर्शी व त्वरित समाधान है. इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, डीपीआरओ अमरनाथ कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनोज चौधरी, डीपीओ शिक्षा प्रियंका कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है