24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली : 312 स्थानों पर पर तैनात होंगे दंडाधिकारी

Nawada news. 13 से 16 मार्च तक होली त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 312 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे.

नवादा कार्यालय. 13 से 16 मार्च तक होली त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 312 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान की अध्यक्षता में बुधवार को नगर भवन में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने जिलावासियों से आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक तैयारी की है. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की कंपनियां भी जिले में तैनात की गयी हैं. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे. एसपी ने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. अफवाह फैलाने वालों, सोशल मीडिया पर भी गलत वीडियो या समाचार प्रकाशित करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. संवेदनशील स्थलों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बनाया गया कंट्रोल रूम

जिले में हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. टेलीफोन नंबर-06324-212261 पर सभी प्रकार की सूचनाओं को शेयर किया जायेगा. कंट्रोल रूम में आपातस्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन दस्ता, विद्युत, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गयी. अनुमंडल एवं थाना स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

दंगा नियंत्रण कंपनी तैनात

आपात नियंत्रण कक्ष के लिए दंगा नियंत्रण कंपनी तैनात रहेगी, जो किसी भी आपातस्थिति को संभालेगी. वज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. फायर ब्रिगेड पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशमन दस्ते को हर समय तैयार रखेंगे, ताकि आपातस्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके. विद्युत संबंधी समस्या से निबटने के लिए फ्यूज काल सेंटर (7033095811 या 7033095812) की स्थापना की गयी है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जीवनरक्षक दवाओं व चिकित्सा दस्ते के साथ एंबुलेंस को नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करें.

अश्लील होली गायन पर सख्त प्रतिबंध

उत्तेजक और अश्लील होली गायन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. सभी डीजे को निकटतम थानों में जमा करने को कहा गया. इसके अलावा होली में स्वच्छता व पेयजल आदि की उपलब्धता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

बाइकर्स गैंग पर नजर

बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण रखने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया. लहरिया कट से लेकर ट्रिपल लोडिंग तक चलने वालों का चालान काटने के अलावा पुलिस हिरासत में लेगी. अश्लील हरकत करनेवालों पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी अधिकारियों को काफी चौकस और सावधान रहने को कहा गया. इस दौरान शराब बंदी कानून के तहत अवैध शराब के धंधेबाजों पर भी सख्ती करने को कहा गया. बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सहित सभी मजिस्ट्रेट आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel