24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएस कॉलेज में हुआ होली मिलन, एक-दूसरे को लगाया अबीर-गुलाल

Nawada news. टीएस कॉलेज में बुधवार को होली मिलन समारोह किया गया. इसमें प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा ने प्रध्यापक, कर्मचारी और छात्रों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

हिसुआ. टीएस कॉलेज में बुधवार को होली मिलन समारोह किया गया. इसमें प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा ने प्रध्यापक, कर्मचारी और छात्रों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का पर्व है. होली रंगों और हंसी-खुशी का त्योहार है. यह देश के मुख्य त्योहारों में एक है, जो अब विश्वभर में मनाया जाने लगा है. पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ अंजनी कुमार ने भी सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दीं. महाविद्यालय राजदूत डॉ स्वर्गेश कुमार ने कहा कि भारत में होली का उत्सव अलग-अलग प्रदेशों में भिन्नता के साथ मनाया जाता है. ब्रज की होली आज भी सारे देश के आकर्षण का बिंदु होती है. बरसाने की लठमार होली काफ़ी प्रसिद्ध है. मथुरा और वृंदावन में भी पंद्रह दिनों तक होली का पर्व मनाया जाता है. उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर डॉक्टर सुंदर शर्मा, डॉ भोला शंकर बरनवाल, डॉ मिथिलेश पासवान, प्रो अर्जुन कुमार, डॉ परमानंद राम, डॉ संजय कुमार चौहान, डॉ अमरदीप अंभोरे, डॉ पूनम भारती, डॉ धनंजय कुमार, डॉ अंजली कुमारी, प्रधान सहायक राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, कर्मी अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, किरण शर्मा, सिंधुकांत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel